newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नहटौर के गांव फिरोजपुर में किसान के खेत के पास बरामद हुआ शव

वन विभाग की टीम ने शुरू की जांच

जंगल में भिड़े गुलदार, एक की मौत

बिजनौर। नहटौर क्षेत्र के जंगल में आपसी संघर्ष के दौरान एक गुलदार की मौत हो गई। गुलदार का शव मिलने की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

नहटौर थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर में गुरुवार सुबह किसान वीरेंद्र सिंह के खेत के पास चकरोड पर कुछ लोगों ने गुलदार का शव पड़ा देखा। गुलदार की सूचना पर हड़कम्प मच गया, आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को अवगत कराया। वन विभाग के रेंजर गोविंद राम गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में शव के शरीर पर चोटों के कई निशान मिले हैं। इस आधार पर गुलदार की मौत आपसी संघर्ष से होने की आशंका जताई जा रही है। रेंजर गंगवार ने बताया कि लगभग 6 से 8 महीने की मादा गुलदार का शव मिला है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Posted in , ,

Leave a comment