newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दौरे पड़ने का इलाज कर रहे थे इटावा, जयपुर व कानपुर के चिकित्सक

नगीना रेंज के गांव दयालपुरा से रेस्क्यू कर 27 अगस्त को लाया गया था

बिजनौर के गुलदार की इटावा सफारी में मौत

लखनऊ। बिजनौर के नगीना रेंज से इटावा सफारी भेजे गए एक नर गुलदार (तेंदुए) की गुरुवार रात मौत हो गई। सफारी प्रशासन के अनुसार तेंदुए को दौरे पड़ने लगे थे। इटावा, जयपुर व कानपुर के चिकित्सकों ने गुलदार का इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के नगीना रेंज के गांव दयालपुरा से रेस्क्यू कर 27 अगस्त को तेंदुए को इटावा सफारी भेजा गया था। जांच के दौरान उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ था। सफारी के डॉ. रॉबिन यादव उसकी सघन निगरानी व देखभाल कर रहे थे। सफारी के सूत्रों का कहना है कि 30 अगस्त की दोपहर 4.15 बजे तेंदुए को अचानक दौरे आने लगे। जयपुर प्राणि उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ. अरविन्द माथुर, कानपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक मो. नासिर तथा इटावा सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. रॉबिन यादव उसके इलाज में जुट गए। 31 अगस्त की रात 8.50 बजे तेंदुए ने दम तोड़ दिया। सफारी की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि वन्यजीव चिकित्सकों के सुझाव पर पोस्टमार्टम के लिए तेंदुए के शव को आईवीआरआई बरेली भेजा गया है।

Posted in , ,

Leave a comment