newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामीणों को देख मौके से भाग गया गुलदार

गन्ने के खेत में दिखाई दिया गुलदार, लोगों में दहशत का माहौल

~(भुवन राजपूत)

बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के ग्राम हिलालपुर उर्फ बहावलपुर में गन्ने के खेत में गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

बताया गया है कि गांव बहावलपुर निवासी विक्की सिंह और राहुल चौहान अपनी वैगन आर गाड़ी से बीती रात्रि 8 बजे के लगभग चांदपुर से अपने गांव बहावलपुर को जा रहे थे। जैसे ही गांव के समीप पहुंचे गन्ने के खेत में इन्हें गुलदार दिखाई दिया। इन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर गुलदार की वीडियो बनाई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पूर्व प्रधान मनोज कुमार ने भी गुलदार देखे जाने की पुष्टि की। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देख गुलदार मौके से भाग गया। गुलदार देखे जाने से ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

सूत्रों के अनुसार बीती रात्रि जिस गन्ने के खेत में गुलदार दिखाई दिया था, उससे कुछ दूरी पर ही लोकेश कुमार का घेर बना हुआ है। वहां लोकेश कुमार के पशु बंधे रहते हैं। रविवार की शाम लगभग 4:30 बजे लोकेश कुमार के बछड़े पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे ग्राम वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्राम वासियों का कहना है कि गुलदार गांव में घुसकर घरों में भी हमला कर सकता है। पूर्व प्रधान मनोज कुमार, विक्की चौहान, राहुल चौहान आदि ने वन विभाग से पिंजरा लगवा कर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Posted in , ,

Leave a comment