newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गुलदार के साथ युवक की एक घंटा जमकर हुई कुश्ती 

आखिरकार युवक को छोड़कर भाग निकला गुलदार

संघर्ष में युवक हुआ गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने की अधिकारियों से पिंजरा लगाने की मांग

जांबाज युवक ने गुलदार को दिन में दिखाए तारे, जान बचाकर भागा गुलदार

~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। जांबाज युवक ने कुश्ती के दांवपेंच से गुलदार को दिन में तारे दिखा दिए। एक घंटे संघर्ष के बाद आखिरकार गुलदार को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि युवक की बहादुरी के चर्चे तो जंगल में आग की तरह फैल गए, लेकिन उसे घायलावस्था में स्वास्थ्य केंद्र चंदक ले जा कर उपचार कराया गया।

मंडावर थाना चंदक चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मार्चकी के गांव केवलपुर का पुरुषोत्तम पुत्र बलबीर सिंह गुरुवार की सुबह शौच के लिए अपने जंगल गया था। तभी घात लगाए बैठे गुलदार ने पुरुषोत्तम पर जानलेवा हमला कर दिया, मगर पुरुषोत्तम ने भी गुलदार से जमकर कुश्ती की। आखिरकार गुलदार पुरुषोत्तम को छोड़कर भाग गया। राहगीरों ने गांव में सूचना दी, ग्रामीण इकट्ठा होकर जंगल की ओर भागे और पुरुषोत्तम को साथ लेकर गांव चले आए।

ग्रामीणों ने वन विभाग के रेंजर महेश कुमार गौतम के अलावा उच्च अधिकारियों और पुलिस को भी फोन से अवगत कराया। मंडावर थाना प्रभारी हरीश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया कि वह एक घंटे तक गुलदार के साथ लड़ा और गुलदार उसे छोड़कर भाग गया। इस संघर्ष में पुरुषोत्तम के शरीर पर कई जगह गुलदार के पंजों के निशान लग चुके थे। उसका उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र चंदक में कराया गया।

ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाने की मांग करते हुए जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग की। साथ ही आशंका जताई कि वह किसी पर भी जानलेवा हमला करके अपना निवाला बन सकता है।

Posted in , , ,

Leave a comment