newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गांव की राजनीति में बनने नहीं दिया जा रहा पक्का मकान

यहां घर के अंदर होती है बारिश!

बिजनौर। “जाके पांव न फटी बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई” कुछ यही हालात इस जगह पर कतई फिट बैठते हैं। दरअसल ब्लॉक हल्दौर अंतर्गत ग्राम मोमिनपुर दर्गो में गांव की राजनीति के चलते पक्का मकान नहीं बनने दिया जा रहा।

घर के अंदर होती बरसात


ब्लॉक हल्दौर अंतर्गत मोमिनपुर दर्गो में रहने वाली चमार रविदास बिरादरी की पायल को सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा। प्रदेश सरकार के पक्का मकान देने की घोषणा यहां दम तोड़ती दिखाई देती है। बताया गया है कि पंचायत के ग्राम पेदी में भी 5 मकान बने हैं, लेकिन इस परिवार का नंबर नहीं आ रहा। महिला का आरोप है कि मकान की लिस्ट में परिवार का नाम शामिल नहीं किया। गांव के ही कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं और उसका मकान नहीं बनने दे रहे।

छत से टपके बारिश के पानी से बिस्तर, कपड़े सब हुए गीले

ब्लॉक हल्दौर अंतर्गत मोमिनपुर दर्गो के एक परिवार की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। इनकी दु:ख भरी दास्तान सुन कर किसी का भी दिल पसीज जाए। …लेकिन मोटी तनख्वाह लेने वाले सरकारी नुमाइंदों के कान पर जूं तक नहीं रेंग सकी। बीमार पति और दो छोटे बच्चों का पालन पोषण करने के लिए महिला पर गंदी नजर रखने वाले गांव के ही कुछ लोग शोषण करने को किसी भी हद तक जाने को उतारू हैं।

छत से टपकता बारिश का पानी

पीड़िता ने बताया कि पहले वह ससुराल में थी, लेकिन वहां से मारपीट कर निकाल दिया गया। इस कारण वह यहां आकर रहने लगे। लगभग 10 साल से परिवार यहां रह रहा है। हादसे में घायल पति कामधाम करने से लाचार है। पति की सेवा और बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए मजबूरन उसे मेहनत मजदूरी करनी पड़ती है। पायल ने बताया कि बरसात में घर की छत से पानी टपकता है। इससे सामान खराब हो रहा है। महिला ने शासन प्रशासन से उसकी समस्या का समाधान करने की मांग की है।

छत से अनवरत टपकता बारिश का पानी

पंचायत सेक्रेट्री मोहित बोले करेंगे प्रयास

पंचायत के सेक्रेट्री मोहित ने बताया कि महिला पायल ने उनसे संपर्क किया था। आज ही बारिश का पानी छत से टपकने की वीडियो भी मिली है। कल वह स्वयं मौका मुआयना करेंगे। आवास योजना का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने किसी के भी बहकावे में आकर कोई भी कार्य न करने की बात कही।

https://wp.me/pcjbvZ-7nN

Posted in , , ,

Leave a comment