newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गांव के अलावा शहर की कालोनी में भी गुलदार की दस्तक

चांदपुर में दो गुलदार के जोड़े ने माहे के बच्चों पर किया हमला, मचा हड़कंप

(भुवन राजपूत)

बिजनौर। जनपद में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है आएदिन किसी न किसी शहर में कोई ना कोई अप्रिय घटना गुलदार के द्वारा हो रही है। ऐसा ही मामला चांदपुर में देखने को मिला। माहे के बच्चे पर गुलदार के जोड़े ने अलग-अलग स्थानों पर हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बामुश्किल गुलदार को वहां से भगाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के चांदपुर में ग्राम बिराल और चांदपुर के मोहल्ला ग्रीन कॉलोनी में दो अलग-अलग स्थान पर गुलदार  के जोड़े ने माहे के बच्चों को अपना निवाला बनाया। ग्राम बिराल में सुबह लगभग 7:30 बजे एक माह के बच्चे को अपना निवाला बनाया। वहां पर ग्राम वासियों ने एकत्र होकर गुलदार को भगाया और माहे के बच्चे को उपचार के लिए भिजवाया। इसके बाद चांदपुर में ही इस्माइलपुर रोड पर मोहल्ला ग्रीन कॉलोनी में लगभग 10:00 बजे दो गुलदारो ने एक माहे के बच्चे को अपना निशाना बनाया। वहां पर भी स्थानीय लोगों ने बामुश्किल उसकी जान बचाई और वन विभाग के अधिकारियों को घायल बच्चे को सौंप दिया।
चांदपुर में ग्रीन कॉलोनी में स्थानीय लोग, वकार अहमद, इब्राहिम, अजीम, यामीन, पप्पन, हाफिज सफाकत, मोहम्मद अली, रज्जब आदि आदि स्थानीय लोग मौजूद रहे।चांदपुर के किसान वकार अहमद का कहना है कि हमें खेत पर काम करने, देखभाल के लिए खेतों पर जाना पड़ रहा है। गुलदार के आतंक से डर का माहौल रहता है, जिससे कोई अनहोनी ना हो जाए। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जनपद में गुलदार के आतंक से जल्द से जल्द निजात दिलाई जाए। गुलजारों को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ा जाना चाहिए।

उधर चांदपुर वन रेंजर्स दुष्यंत कुमार का कहना है कि दो माहे के बच्चे घायल अवस्था में मिले हैं। एक ग्राम बिराल से दूसरा ग्रीन कॉलोनी चांदपुर से बारिश के कारण गुलदारों के पद के निशान नहीं मिले हैं, जांच चल रही है।

Posted in , ,

Leave a comment