यूपीआई के जरिए युवक को बनाया बेवकूफ
ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग ने युवक को लगाया 32 हजार का चूना
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात
बिजनौर। ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले गैंग ने यूपीआई के जरिए युवक को बेवकूफ बनाकर उसके खाते से 32 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव श्यालू नंगला निवासी शाहिद पुत्र अब्दुल वाहिद के मोबाइल पर सोमवार की रात्रि एक कॉल आई। कॉलर ने मोबाइल एप डाउनलोड करने को कहा। जैसे ही शहीद ने उक्त कॉलर की बातों पर अमल किया कि उसके खाते से दो बार में 15-15 हजार रुपए और तीसरी बार में दो हज़ार रुपए यूपीआई के जरिए निकाल लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया कि उसके साथ कुल 32 हजार रुपए का फ्रॉड कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment