newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रास्ते से निकलने को लेकर विवाद में दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर पड़ोसी महिला को चाकू से गोदकर हत्या का मामला

दिनदहाड़े हत्या का आरोपी गिरफ्तार, मां फरार

~कोमल कुमार

बिजनौर। अफजलगढ़़ में रास्ते से निकलने को लेकर विवाद में दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर पड़ोसी महिला को चाकू से गोदकर हत्या के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस मामले में सह अभियुक्त आरोपी की मां फरार है। पुलिस उसकी तलाश सरगर्मी से कर रही है।

गौरतलब है कि अफजलगढ़़ नगर के मोहल्ला बेगम सराय में रास्ते में निकलने को लेकर विवाद में आरोपी युवक ने दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर 38 वर्षीय पड़ोसी महिला को चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। थाना अफजलगढ़ पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर 12/9/2023 को आरोपी सरताज पुत्र अब्दुल करीम निवासी मोहल्ला बेगम सराय अफजलगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार इस घटना में मुकदमा संख्या 340/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। शेष आरोपी आमना पत्नी अब्दुल करीम की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Posted in , ,

Leave a comment