UPI ने शुरू की पूर्व-अप्रूव्ड लोन सुविधा
बिना क्रेडिट कार्ड के भुगतान कर सकेंगे ग्राहक
अब बैंक अकांउट में पैसे ना होने पर भी करें पेमेंट
नई दिल्ली (एजेंसियां)। आजकल ज्यादातर लोग UPI से भुगतान करना पसंद कर सकते हैं। UPI भुगतान को बड़े दुकानदारों से लेकर रेहड़ी वाले भी मानते हैं। UPI के बढ़ते चलन को देखते हुए, UPI ने लोगों के लिए पूर्व-अनुमोदित लोन सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा से अब आप अपने बैंक खाते में पैसे नहीं होने पर भी यूपीआई भुगतान कर सकेंगे।

यूपीआई ने शुरू किया पूर्व-अप्रूव्ड लोन
RBI ने यूपीआई के पूर्व मंजूर ऋण की सुविधा को मंजूर कर दिया है। ग्राहक अब Pre Approved Loan द्वारा बिना क्रेडिट कार्ड के भुगतान कर सकते हैं। अब आप एक आवेदन के माध्यम से लोन के लिए apply कर सकते हैं, ठीक उसी तरह से जैसे आप लोन लेने के लिए बैंक जाते हैं। जमा करने के बाद बैंक इसे पूर्व मंजूर क्रेडिट लाइन दे देगा। अब आप अपने अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी UPI से भुगतान कर सकेंगे।

60,000 रुपए तक की प्री अप्रूव क्रेडिट लाइन
आरबीआई ने क्रेडिट के माध्यम से भुगतान करने के लिए RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई के साथ जोड़ने की अनुमति दी है। Pre Approved Loan लेने के लिए आपको बैंक क्रेडिट लाइनों के नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। बैंक अपनी बोर्ड की मंजूरी से क्रेडिट लाइनों का उपयोग करते समय नियम और शर्तें बना सकते हैं। यूपीआई लेनदेन में 60,000 रुपए तक की प्री अप्रूव क्रेडिट लाइन का उपयोग किया जा सकता है।
Leave a comment