वन विभाग की टीम ने लगाया गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा
पेड़ पर गुलदार को बैठा देख किसान के उड़े होश
बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र अंतर्गत पेड़ पर गुलदार को बैठा देख खेत से चारा लेने गए किसान के होश उड़ गए। किसान ने पेड़ पर गुलदार को बैठा देख शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद किसान मौके पर पहुंच गए। शोर शराबा सुनकर गुलदार पेड़ से उतरकर खेतों की ओर भाग गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।

शुक्रवार को बारिश बंद होने के बाद गांव किशनवास निवासी राजीव कुमार अपने खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने गया था। तभी उनकी नजर खेत में खड़े पेड़ पर बैठे गुलदार पर पड़ गई। गुलदार को पेड़ पर चढ़ा बैठा देख किसान राजीव के होश उड़ गए और उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में मौजूद किसान मौके की और दौड़ पड़े। पेड़ पर गुलदार चढ़े होने की खबर आसपास के गांवों में आग की तरह फैल गई। गुलदार को पेड़ पर बैठा देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भीड़ का शोर सुनकर गुलदार पेड़ से उतरकर खेतों की तरफ भाग गया।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी महेश गौतम ने बताया कि गांव किशनवास में खेत में खड़े पेड़ पर गुलदार के बैठे होने की सूचना मिली थी। टीम को भेजा गया था, लेकिन गुलदार पहले ही जंगल की ओर भाग गया। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया है।
Leave a comment