newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सो रहा स्वास्थ्य विभाग: गांवों में फैला बुखार और डेंगू का साम्राज्य

स्वास्थ्य विभाग के कब्जे में है मासूम जनता की रातों की नींद और दिन का चैन

बीमारियों से जंगो जहद कर रहे दर्जनों गांवों में ग्रामीण

~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। जिले का स्वास्थ्य विभाग मासूम जनता की रातों की नींद और दिन का चैन अपने कब्जे में लिए हुए है। मोटी तनख्वाह डकारने वाले इस विभाग के रहनुमाओं को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता! शायद यही कारण है कि दर्जनों गांवों में हजारों की संख्या में लोग बुखार व डेंगू की चपेट में हैं?

जिले का स्वास्थ्य विभाग सो रहा है। गांवों में बुखार और डेंगू का साम्राज्य फैला हुआ है। दर्जनों गांवों में ग्रामीण बीमारियों से जंगो जहद कर रहे हैं। कुल मिलाकर मासूम जनता की रातों की नींद और दिन का चैन स्वास्थ्य विभाग के कब्जे में है!

झोला छाप चिकित्सकों की शरण में जाने को मजबूर

बताया गया है कि मंडावर थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में हजारों की संख्या में लोग बुखार व डेंगू की चपेट में हैं। गांव रतनपुर रियाया, रानीपुर, शहबाजपुर, खैरपुर, देवदासवाला, नगला महेश्वरी, तीतरवाला, गंजालपुर, पदमपुर, बसी, कमालपुर, दयालवाला कोहरपुर, मीरापुर खादर, सीमला कलां, सीमली,मोहडिया,बिचपडी, खानपुर माधो, तीमरपुर आदि दर्जनों गांव बुखार की चपेट में हैं! इलाज के लिए सरकारी व्यवस्था न मिलने से ग्रामीण झोला छाप चिकित्सकों की शरण में जाने को मजबूर हैं।

मिन्नतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ठोस कदम उठाने को नहीं तैयार

ग्रामीणों का आरोप है कि तमाम मिन्नतों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। असलियत में स्वास्थ्य विभाग व ग्राम प्रधानों की लापरवाही देखने को मिल रही है। “हर घर जल परियोजना” के तहत पानी पहुंचाने को पाईप दबाने के लिए बनाई गई नालियां सही से बंद ना करने की वजह से भी पानी भर जाता है। …और मक्खी मच्छर पैदा होते रहते हैं। इस कारण बीमारी पनप रही है।

तालाब में पैदा हो रहे मक्खी मच्छर!

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम रतनपुर रियाया में सड़क के किनारे तालाब में काफी गंदगी होने के कारण जहरीले मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं। इस कारण गांव में और भी ज्यादा भयंकर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।

Posted in , , ,

Leave a comment