सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ होटल के बाहर घूमता गुलदार
वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग
बस स्टैंड पर होटल के बाहर घूमता रहा गुलदार!
बिजनौर। अब गुलदार ने जंगल, खेत, गांवों के बाद कस्बों का रुख कर लिया है। ऐसा ही एक मामला जनपद मुख्यालय से सटे कस्बा मंडावर से प्रकाश में आया है। यहां बस स्टैंड क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही हड़कंप मचा हुआ है।

थाना व कस्बा मंडावर में बुधवार रात बस स्टैंड पर एक होटल के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में गुलदार कैद हो गया। गुलदार देखे जाने से कस्बा वासियों में भय व्याप्त हो गया है। कस्बे वासियों ने वन विभाग की टीम से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। काफी समय से क्षेत्र में गुलदार देखा जा रहा है।

बताया गया है कि कस्बा मंडावर में बस स्टैंड पर कस्बा निवासी आजम ने होटल खोल रखा है। आजम के अनुसार जब बुधवार की सुबह वह अपने होटल पर पहुंचा तो बाहर रखा सभी सामान बिखरा पड़ा था। इस पर उसने होटल में लगा सीसीटीवी कैमरा चैक किया। कैमरे में होटल के बाहर गुलदार घूमता दिखाई दिया। सीसीटीवी कैमरे में गुलदार को देखे जाने से कस्बा वासियों में भय व्याप्त हो गया है। कस्बे वासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
Leave a comment