newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मेडिकल स्टोर पर किया जा रहा उपचार, नोटिस चस्पा

एसीएमओ ने बिजनौर के नजीबाबाद में मारा छापा

सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद बंगाली डॉक्टर की दुकान सील

बिजनौर। सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद एसीएमओ ने नजीबाबाद में बंगाली डॉक्टर की दुकान सील कर दी है। वहीं वहीं एक मेडिकल स्टोर पर नोटिस भी चस्पा किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के एसीएमसो राजेन्द्र विश्वकर्मा ने अपनी टीम के साथ नजीबाबाद के गुरुद्वारा रोड स्थित मोहल्ला मकबरा में डॉ. आरके पोद्दार की बंगाली क्लीनिक पर छापा मारा। आरोप है कि अवैध रूप से चिकित्सा कार्य करने के मामले में क्लीनिक को सील कर दिया गया। उसके बाद एसीएमओ राजेंद्र विश्वकर्मा गांव जसवंतपुर उर्फ लुकादड़ी में हनीफ मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। मेडिकल स्टोर बन्द मिलने पर वहां नोटिस चस्पा किया गया।

इस संबंध में एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर गुलफाम नामक व्यक्ति ने नगर में बंगाली क्लीनिक व गांव जसवंतपुर में फरमान नामक व्यक्ति ने हनीफ मेडिकल स्टोर पर अवैध रूप से उपचार करने की शिकायत की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उक्त दुकानों का निरीक्षण किया गया। गुरुद्वारा के निकट बंगाली क्लीनिक को सील करने के साथ ही तीन दिन का समय देते हुए नोटिस दिया गया है कि वह उक्त अवधि के भीतर सीएमओ कार्यालय आकर रजिस्ट्रेशन व सक्षम डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करे। वहीं हनीफ मेडिकल स्टोर बन्द मिलने पर वहां नोटिस चस्पा किया गया है।

Posted in ,

Leave a comment