आरपीएफ चलाने जा रहा विशेष अभियान
ट्रेन टिकट के दलालों के खिलाफ “ऑपरेशन उपलब्ध“
लखनऊ/बरेली। त्योहारों पर ट्रेनों में बर्थ दिलाने के नाम पर लोगों से मनमानी रकम वसूलने वाले दलालों की अब शामत आने वाली है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सक्रिय होने वाले इन दलालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रेलवे फिर से “ऑपरेशन उपलब्ध” चलाने जा रहा है। इज्जतनगर बरेली और मुरादाबाद रेल मंडल आरपीएफ ने इसके लिए बकायदा तैयारी शुरू कर दी है।
यात्रियों से मनमानी रकम की वसूली
अक्टूबर से नवंबर के बीच त्योहार होने के कारण ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है। वहीं कंफर्म टिकट मिलने में भी काफी समस्या होती है। दलाल कंफर्म टिकट के बदले 200 से 500 रुपए तक अधिक धनराशि वसूलते हैं। इससे न सिर्फ रेलवे को नुकसान होता है बल्कि यात्रियों को अधिक पैसा चुकाना पड़ता है।

निर्धारित संख्या में ही बुक किए जा सकते हैं टिकट
रेलवे सूत्रों के अनुसार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर निजी आईडी से निर्धारित संख्या में ही टिकट बुक किए जा सकते हैं। वहीं पिछले वर्षों में जनसेवा केंद्र और इंटरनेट कैफे के माध्यम से निजी आईडी से टिकट बुक करने के काफी मामले सामने आए। आरपीएफ ने अभियान चला कर ऐसे लोगों को पकड़ा और रेलवे एक्ट में कार्रवाई की। पकड़े गए लोगों में कई आरोपी आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट होने के बावजूद निजी आईडी से टिकट बुक करते थे।
संदिग्ध निजी खातों की पड़ताल शुरू

आरपीएफ इज्जतनगर बरेली मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडेय के अनुसार आईआरसीटीसी पर संदिग्ध निजी खातों को चिह्नित किया जा रहा है। इनकी सूची तैयार कर कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके अलावा मंडल स्तर से टीमों का भी गठन किया जाएगा। त्योहार के मौके पर सर्विलांस टीमों को लगा दिया गया है।
पिछले साल चला महीने भर का देशव्यापी अभियान
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत महीने भर का देशव्यापी अभियान चलाया गया था। इससे दलालों की गतिविधियों पर काफी हद तक अंकुश लगाने और आम आदमी को रेलवे टिकट उपलब्ध कराने में सफलता मिली थी। इस अभियान के तहत 1459 टिकट दलालों को गिरफ्तार करने के साथ ही 366 आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी और 6751 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक किया गया था।
Leave a comment