वन क्षेत्राधिकारी को ब्लैकमेल करने की कोशिश
मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

अश्लील वीडियो कॉल कर वायरल करने की धमकी
बिजनौर। वन क्षेत्राधिकारी नगीना के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो कॉल कर वायरल करने की धमकी देकर 35 हजार रुपए मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया है।
कॉल रिसीव की तो अज्ञात लड़की आपत्तिजनक हालत में थी। लड़की को इस हालत में दिखाई देते ही वह भयभीत हो गया और उसने तुरंत ही उस नंबर को ब्लॉक कर दिया।
वन क्षेत्राधिकारी नगीना प्रदीप कुमार शर्मा ने अफजलगढ़ कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 21 सितम्बर की रात को उनके व्हाट्सएप नंबर पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो अज्ञात लड़की आपत्तिजनक हालत में थी। लड़की को इस हालत में दिखाई देते ही वह भयभीत हो गया और उन्होंने तुरंत ही उस नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद दूसरे नम्बर से आई कॉल रिसीव की तो अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि उसका अश्लील वीडियो उनके पास है, अगर इस वीडियो को डिलीट करवाना है तो उनके खाते में 35 हजार रुपए डाल दें। अगर 35 हजार रुपए उनके खाते में नहीं भेजे तो इस वीडियो को वायरल करके बदनाम कर देंगे। इससे पहले भी उनके पास फोन करके अवैध वसूली का प्रयास किया गया है। पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे फिर कॉल आई। उसने खुद को क्राइम ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन का अधिकारी बताया। पीड़ित ने बताया कि यह कोई बड़ा गिरोह दिखाई दे रहा है, जो प्रतिष्ठित लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे अवैध वसूली का धंधा करते हैं। पीड़ित वन क्षेत्राधिकारी नगीना की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल पंकज तोमर ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन क्षेत्राधिकारी नगीना प्रदीप कुमार शर्मा की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment