newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं का 4 अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन

बिजनौर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री 4 अक्टूबर को भारी संख्या में दिल्ली जंतर मंतर पर आयोजित सम्मेलन में होंगी शामिल

बिजनौर। अखिल आंगनवाड़ी संगठन के आह्वान पर सभी प्रदेशों की आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाएं अपनी प्रमुख मांगों को लेकर आगामी 4 अक्टूबर को दिल्ली जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगी। सम्मेलन के माध्यम से एक मांग पत्र भारत सरकार को सौंपा जाएगा।

विगत 17 सितंबर को लखनऊ में आयोजित बैठक में महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश कुमार पांडेय एवं प्रदेश महामंत्री श्रीमती नीलम पांडेय ने उत्तर प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स को दिल्ली प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व भारत सरकार से अपनी प्रमुख मांगे रखी जाएंगी। इनमें वेतनमान अथवा सम्मानजनक मानदेय 20 हजार रुपए प्रति माह तथा 62 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत होने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को 3 लाख रुपए तथा सहायिका को 2 लाख रुपए दिए जाने की मांग शामिल हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस ने मंडल के पांच जनपदों मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल एवं बिजनौर की सभी आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं सहायिकाओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी प्रमुख मांगों के लिए दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में भारी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत का अहसास कराएं। उन्होंने सभी जनपदों के अध्यक्षों से कहा कि 3 अक्टूबर की सुबह तक दिल्ली जाने वाली आंगनवाड़ी वर्कर्स की संख्या एवं जाने वाले साधनों की विस्तृत जानकारी अवश्य उपलब्ध करा दें ताकि यथा समय, यथा संभव उन सबकी सुविधाओं का उचित ध्यान रखा जा सके।

Posted in , ,

Leave a comment