newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कृष्णा ग्रुप आफ कॉलेज व क्रीड़ा भारती द्वारा संयुक्त आयोजन

प्रथम मंयक मयूर स्मृति क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में विजेता रहे आदित्य और बहादुर

बिजनौर। प्रथम मंयक मयूर स्मृति क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता नेहरू स्टेडियम बिजनौर में कृष्णा ग्रुप आफ कॉलेज व क्रीड़ा भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित करायी गयी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंयक मयूर के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा उनके पसंद का गणगीत गाया गया।प्रतियोगिता में आदित्य 17 वर्ग से कम और बहादुर ओपन वर्ग में विजेता बने।

17 वर्ष से कम की दौड़ का शुभारंभ सुभाष वाल्मीकि पूर्व जिला अध्यक्ष और जयवीर सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा और ओपन वर्ग का शुभारंभ प्रशांत महर्षि व योगेन्द्र पाल सिंह “योगी” द्वारा किया गया। 17 वर्ष से कम में आदित्य कुमार ने प्रथम, मंयक कुमार द्वितीय, हर्ष कुमार  तृतीय और केशव यादव चतुर्थ स्थान पर रहे। ओपन वर्ग में बहादुर प्रथम, द्वितीय रोहित, तृतीय संजय व चतुर्थ अंकुश कुमार रहे।

विजेता खिलाड़ियों को मंयक मयूर की माता जी श्रीमती संतोष देवी, धर्मपत्नी श्रीमती सरोज देवी व बडे़ भाई गिरवर पाल सिंह द्वारा नगद धनराशि व मेडल पहनाकर पुरुस्कृत किया गया।इस अवसर पर अराध्यां, जतिन कुमार व प्रसन्नय प्रताप सिंह के विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दौड़ के निर्णायकों में जैनेंद्र सिंह, अरविंद अहलावत, अशोक त्यागी, अमित कुमार, संजीव कुमार डबास शामिल रहे।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंयक मयूर के परिवारी जन, खिलाड़ी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में शरद कुमार सिंह, विरेंद्र कुमार सैनी, विकास लाटियान, विकास अग्रवाल, फागेन्द्र पाल सिंह, कुंवर राजवीर सिंह, अमित ठाकुर आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया।

Posted in , ,

Leave a comment