जिले भर में नर्सिंग होम, क्लीनिक व पैथोलॉजी लैब पर लगी सील
अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग के अभियान से हड़कंप
बिजनौर। अपंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध जिले भर में स्वास्थ्य विभाग के अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। अलग अलग टीम के साथ डिप्टी सीएमओ छापामार कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि जिले के कई अस्पतालों में बिना चिकित्सक प्रसव और अन्य सर्जरी के काम किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं। बताया गया है कि जिले में पिछले एक माह में प्रसव के दौरान कई मौत हो चुकी हैं। अधिकांश मामलों में या तो अस्पताल अपंजीकृत थे अथवा कई में ओटी तो चल रही थी, लेकिन पंजीकृत चिकित्सक नहीं थे। इसकी खबर मंडल तक पहुंची तो कमिश्नर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद देशवाल, डॉ. देवीदास, डॉ. राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा एवं डॉ. एके सिंह ने बताया कि क्षेत्र में चल रहे अवैध नर्सिंग होम व हॉस्पिटल पर कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ. एके सिंह ने झालू स्थित आरती नर्सिंग होम, जेसी रॉय बंगाली क्लीनिक, सुमित कुमार केयर क्लीनिक सील कर दिए। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रमोद देशवाल ने कोतवाली देहात में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ अभियान चलाते हुए जफर हॉस्पिटल, भारत पैथोलॉजी लैब, एसआर पैथोलॉजी को सील कर दिया। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पिछले सोमवार को चांदपुर में 10 अस्पताल की ओटी और नजीबाबाद क्षेत्र में दो अस्पताल सील किए थे। मंगलवार को हल्दौर क्षेत्र में डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल कुमार सिंह ने रिटायर्ड एएनएम उषा के क्लीनिक, राणा नर्सिंग होम, फैमिली हेल्थ केयर, संवेदना नर्सिंग होम, हर्षित नर्सिंग होम, चौधरी नर्सिंग होम, डॉ. अरशद की ओटी सील की थी। वहीं अस्पताल संचालक द्वारा कोई कागज दिखा पाने के कारण जिया हेल्थ केयर को पूरी तरह से सील किया था। इसी प्रकार धामपुर क्षेत्र में डिप्टी सीएमओ डॉ. देवीदास ने दो अस्पतालों और पांच अस्पतालों की ओटी सील की। इनमें साईं हेल्थ केयर, बीना गुप्ता दुर्गा विहार कॉलोनी, रिजवाना यासीन क्लीनिक, कृष्णा क्लीनिक और अमृतधारा अस्पताल फुलसंदा की ओटी शामिल हैं। इसके अलावा वसीम अहमद हेल्थ केयर एंड पैथोलॉजी लैब, सिमरा हेल्थ केयर धामपुर को सील लगाई गई थी। एसीएमओ डॉ. राजेंद्र प्रसाद विश्वकर्मा ने नूरपुर क्षेत्र के गांव भवानीपुर में एजाज हेल्थ केयर सेंटर को सील किया था।वहीं बिजनौर में डॉ. देवेंद्र कुमार ने चांदपुर की चुंगी और गांव गैबलीपुर में क्लीनिक सील किए।
अब अप्रशिक्षितों के खिलाफ अभियान
अब जिले में धड़ल्ले से चल रहे अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ अभियान की तैयारी है। अधिकारियों के अनुसार अगले एक सप्ताह तक अप्रशिक्षित चिकित्सकों और अपंजीकृत अस्पतालों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल चिह्नित किए जा रहे हैं।
जिले की सभी तहसीलों में बिना पंजीकरण और अप्रशिक्षित चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अस्पतालों में सुविधा नहीं होने के बावजूद प्रसव कराया जा रहा है। ये लोग मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। - डॉ. विजय कुमार गोयल, सीएमओ, बिजनौर
Leave a comment