विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा चांदपुर में 30 यूपी बटालियन एनसीसी का शिविर
10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन
एकता एवं अनुशासन में रहते हुए देश सेवा करें कैडेट्स: कर्नल सिरोही
~(भुवन राजपूत, चांदपुर)
बिजनौर। विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा चांदपुर में 30 यूपी बटालियन एनसीसी बिजनौर द्वारा संचालित 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 100 का सफलता पूर्वक समापन किया गया।

इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव सिरोही ने विवेकानंद महाविद्यालय दरबाड़ा के सचिव इं० अतुल कुमार चौहान प्रबंध, प्रधानाचार्य टीकम सिंह एवं समस्त अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। कर्नल सिरोही ने कैडेट्स को एकता एवं अनुशासन में रहते हुए देश सेवा करने का संदेश दिया। कर्नल सिरोही ने एनसीसी कैडेट्स को 10 दिवसीय प्रशिक्षण में दी गई सैन्य ट्रेनिंग को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। समापन के अवसर पर रिपब्लिक डे कैंप, थल सैनिक कैंप आदि में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। समापन के अवसर पर 30 यूपी बटालियन बिजनौर के एनसीसी कैडेट्स द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले एनसीसी कैडेट्स को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विवेकानंद इंटर कॉलेज दरबाड़ा के प्रधानाचार्य टीकम सिंह, लेफ्टिनेंट विकास कुमार, सूबेदार मेजर जितेंद्र सिंह नेगी, मेजर सविता सक्सेना, चीफ ऑफिसर सुभाष बाबू राजपूत, लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह तोमर, लेफ्टिनेंट तेजपाल सिंह, थर्ड ऑफिसर सिद्धार्थ कुमार, डॉक्टर रेशमा सैलानी, ज्योति तोमर, नायब सूबेदार शिवा, हवलदार संदीप सिंह, हवलदार अरविंद, हवलदार रंजीत, हवलदार उदयवीर, हवलदार हसता लिंबू तथा अन्य सैन्य स्टाफ एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
Leave a comment