जिला न्यायाधीश की अध्यक्षता में होंगे कार्यक्रम
निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का होगा आयोजन
02 से 08 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्वच्छता जागरूकता अभियान
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सम्पन्न होगा स्वच्छता जागरूकता अभियान सप्ताह, आगामी 02 अक्टूबर को आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए जिला न्यायाधीश प्रातः 8ः45 बजे जिला जजी, बिजनौर से प्रभात फेरी निकाल कर करेंगे अभियान का शुभारंभ
बिजनौर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर,2023 तक सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर मदन पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/मुख्य संरक्षक उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों एवं कार्यपालक अध्यक्ष उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी के नेतृत्व में इस वर्ष महात्मा गांधी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान से सम्बन्धित साप्ताहिक कार्यक्रम (दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक) सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों को उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में तहसील एवं ब्लाक स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों द्वारा जिले के आमजन के मध्य स्वच्छता के महत्व का प्रचार-प्रसार करने एवं जागरूकता के लिए प्रभात फेरियां, रैलियां एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।

जिला न्यायाधीश श्री सिंह ने यह भी बताया कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने एवं स्वच्छता को अंगीकार करने के लिए उक्त साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ आगामी 02 अक्टूबर,23 को जिला जजी बिजनौर से प्रातः 8ः45 बजे प्रभात फेरी निकाल कर किया जायेगा। इसके पश्चात जिला बिजनौर के सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में विद्यालयों द्वारा 03-03 उत्कृष्ट निबंध एवं चित्रकला प्रविष्टियां कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बिजनौर को प्रेषित की जायेंगी, जिसमें से दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रविष्टियों को सम्मानित किया जायेगा।
Leave a comment