newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पीड़ित हुए किसान यूनियन नेता समेत परिजन

जगदीशपुर में बुखार की चपेट में आए लगभग 30 प्रतिशत लोग

बिजनौर। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगदीशपुर में बुखार के प्रकोप से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव में लगभग 30 प्रतिशत लोग बुखार की चपेट में आ चुके हैं। किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी रामोद कुमार के परिवार में भी प्रभारी व दो बच्चे बुखार से पीड़ित हैं। किसान नेता ने स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा से कैंप लगाने का अनुरोध किया है। वहीं नोडल अधिकारी ने जल्द ही ग्राम पंचायत में कैंप लगाने का आश्वासन दिया।

किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि ग्राम पंचायत में कोई उचित दवाई देने वाला डॉक्टर नहीं है। केवल झोलाछाप डॉक्टर और बंगाली डॉक्टर के सारे ही मरीज का इलाज कराने को ग्रामीण मजबूर है। बिना डिग्री वाले डॉक्टर से इलाज करना ग्रामीण उचित नहीं समझ रहे। क्योंकि बुखार से जिले में कई लोग दम तोड़ चुके हैं, जिससे ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज कराएं।

Posted in ,

Leave a comment