पकड़ कर काशीवाला वन चौकी लाए वन कर्मचारी
जंगल में छोड़ा तो पीछे पीछे खुद पहुंच गया वन चौकी
मां से बिछड़ कर खेतों में घूमता हुआ मिला हाथी का बच्चा
~शाहिद रज़ा खान, बढ़ापुर।
बिजनौर। साहूवाला रेंज में डेढ़ माह का एक हाथी का बच्चा अपने झुण्ड से बिछड़ कर खेतों में घूमता हुआ मिला। वन कर्मचारी उसे पकड़ कर काशीवाला वन चौकी ले आए, जहां पर मथुरा वाइल्डलाइफ एसओएस से आए पशु चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं।

शनिवार को काशीवाला स्थित वन चौकी के समीप एक हाथी का बच्चा खेतों में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसे साहूवाला रेंज के कर्मचारी पकड़ कर वन चौकी ले आए थे। उच्च अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बाद रात को उसे जंगल में छोड़ने का प्रयास किया गया ताकि वह अपने झुंड से मिल सके किंतु वह जंगल से वन कर्मचारियों के पीछे-पीछे वापस रेंज चौकी आ गया था।

रविवार को मथुरा से पहुंचे वाइल्डलाइफ विशेषझ डॉक्टर गऊचरण ने हाथी के बच्चे का उपचार शुरू किया। बताया जाता है कि बीते करीब तीन दिनों से उक्त बच्चा अपने झुंड से बिछड़ने के कारण भूखा-प्यासा खेतों में भटक रहा था। मां का दूध नहीं मिल पाने के कारण वह बहुत कमजोर सा हो गया है। उसका उपचार करने वाले चिकित्सक बताते हैं कि गजराज के बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए डिब्बे का दूध, नारियल पानी, इलेक्ट्रोल और ग्लूकोज दिया जा रहा है। अपनी मां से बिछड़ने के कारण बच्चा बहुत दु:खी दिखाई दे रहा है, उसकी आंखों से पानी बह रहा है। मां से बिछड़ने के गम में वह रो रहा है। उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। वह भूखा न रहे इसके लिए दिन में करीब 3 लीटर दूध पिलाया जाएगा।

आज रात हाथी के बच्चे को फिर से उसके झुंड से मिलाने का प्रयास किया जाएगा। अगर उसकी मां नहीं मिलती है तो फिर उसे किसी उद्यान में भेजा जाएगा। ~राजीव चौधरी एसडीओ, नजीबाबाद डिवीजन
Leave a comment