गाड़ी पर धार्मिक चिन्ह होने के कारण कटा था चालान
ट्रैफिक पुलिस कर्मी से हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष की बदसलूकी!
लखनऊ। ये गाजियाबाद पुलिस है और बदसलूकी कर रहे लोग हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी भैया और उनके समर्थक हैं। धार्मिक चिन्ह गाड़ियों में इस्तेमाल किया गया, इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया। हाल ही में पुलिस विभाग की वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने ऐसा अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

उसी के क्रम में धार्मिक निशान वाली गाड़ी का चालान हो गया। आरोप है कि इसी बात पर खड़े पिंकी ने ट्रैफिक सिपाही से बदसलूकी की। मोबाइल फोन छीन लेने की कोशिश की, धक्का दिया। मुख्यमंत्री को लेकर अभद्र तरीके से बात की और पुलिस को सरे राह धमकाया। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। इतने सबके बाद भी गाजियाबाद पुलिस पिंकी और उसके चेलों पर एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं? अब ड्यूटी करने के लिए भी नियम कायदे कानून नेताओं से सीखने होंगे!
Leave a comment