newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धमाके से मकान की छत ध्वस्त, महिला सहित दो झुलसे

जांच को पहुंची पुलिस विरोध के चलते लौटी वापस

मकान में धमाके की गूंज से मच गया हड़कंप

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।

बिजनौर। बढ़ापुर नगर के एक मोहल्ले में सुबह सवेरे एक मकान में धमाके की गूंज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पास पड़ोस के लोगों ने घर में जाकर देखने का प्रयास किया तो उनकोअंदर नहीं जाने दिया गया। बताया जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान की छत ध्वस्त हो गई। इसकी चपेट में आकर एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उचित उपचार के लिए उन्हें बाहर ले जाया गया है। लोगों का दबी जुबान में कहना है कि घर के अंदर विस्फोटक सामग्री का भंडारण था, जिसमें विस्फोट हो गया।

बढ़ापुर नगर के मोहल्ला बाजार में सागर अग्रवाल (35 वर्ष) पुत्र महिंद्र अग्रवाल का श्री शिव मंदिर तथा एक स्कूल के ठीक सामने मकान है। मंगलवार को सवेरे एक तेज धमाके में सागर अग्रवाल के मकान की छत ध्वस्त हो गई। धमाके की आवाज इतनी जबरदस्त थी कि पास पड़ोस के लोग भी सहम गए। तेज धमाके की आवाज सुनकर जब पास पड़ोस के लोगों ने घर में जाकर देखने का प्रयास किया तो सागर के भाई व अन्य लोगों ने पड़ोसियों को भी अंदर जाने से रोक दिया। बताया गया है कि इतने में ही परिजनों द्वारा गंभीर हालत में सागर को रिश्ते में उसके चिकित्सक चाचा के यहां लाया गया। इसके बाद उसे उचित उपचार के लिए जिले के एक नामी चिकित्सक के यहां भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया शरीर बुरी तरह झुलसने के कारण सागर लगातार चीख रहा था। इसके बावजूद सागर के परिजन किसी

को भी घर के अंदर नहीं जाने दे रहे थे। बाहर ही खड़े होकर बता रहे थे कि घर में लगा गीजर फट गया है। जबकि पास पड़ोस के लोगों का दबी जुबान में कहना है कि यह लोग आतिशबाजी की सामग्री का भंडारण करते थे, जिसमें विस्फोट हो जाने के कारण यह घटना हो गई। सूत्रों की माने तो विस्फोट के बाद विस्फोटक सामग्री को घर से लगातार नाली के जरिए बहाया गया। काफी समय तक नाली में विस्फोटक सामग्री को बहते हुए लोगों ने देखा। किसी से गीजर फटने व किसी से सिलेंडर फटने की बात कह कर परिजन खुद अपने जाल में फसते जा रहे थे। किसी व्यक्ति द्वारा घटना की सूचना थाना बढ़ापुर पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार जांच के लिए मौके पर पहुंचे और विस्फोटक वाले कमरे की बारीकी से जांच करने के लिए अंदर घर मे पहुंच गए। बताया जाता है की जांच करने के बाद बाहर निकले उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को सागर के परिजनों सहित कई नेताओं ने घेर लिया और मामले को वहीं रफादफा करने के लिए जोर देने लगे। इसके बाद उप निरीक्षक प्रमोद कुमार बैरंग थाने लौट गए। पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि जिस तरह सामने श्री शिव मंदिर तथा स्कूल है यदि कोई बड़ा धमाका होता तो कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी। इसलिए बारीकी से जांच किया जाना अति आवश्यक है क्योंकि यह लोग काफी समय से आतिशबाजी की बिक्री का कार्य करते हैं। यह लोग विस्फोटक सामग्री का भंडारण करते हैं। यदि मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।

Posted in , , ,

Leave a comment