newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सच्ची घटना पर आधारित, साफ सुथरी व पारिवारिक फ़िल्म: निर्माता बनी सिंह

भोजपुरी फिल्म “पटना की प्रिया” का मुहूर्त

पटना की प्रिया” में लीड रोल करेंगी पल्लवी गिरी

पटना। “बिग बोल” फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म “पटना की प्रिया” का मुहूर्त संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फ़िल्म के मुख्य कलाकार पल्लवी गिरी सहित टीम के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सब ने एक दूसरे को बधाई दी। फ़िल्म के निर्माता – निर्देशक और लेखक बनी सिंह हैं तथा गीत भी बनी सिंह ही ने लिखे हैं। इस फ़िल्म के सभी गाने साफ-सुथरे एवं मधुर हैं। जो दर्शकों को काफी पसंद आएंगे। “पटना की प्रिया” संगीतमय, रोमांटिक व परिवारिक फ़िल्म है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है।
इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश व बिहार के खूबसूरत वादियों में बहुत जल्द शुरू होगी।

गौरतलब है कि अपनी कई फिल्मों व एल्बमों से युवा दिलों पर अमिट छाप छोड़कर अब पल्लवी गिरी फिर सुर्खियां बटोर रही है। इनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। वहीं इनकी नई भोजपुरी फ़िल्म “पटना की प्रिया” की भी चर्चा जोरों पर है।

निर्माता निर्देशक बनी सिंह ने बताया कि फ़िल्म की कहानी बहुत अच्छी है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। हमने इसमें अश्लीलता का जिक्र भी नहीं किया है। यह एक साफ सुथरी व पारिवारिक फ़िल्म है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। अभी हीरो की तलाश कर रहे हैं, जो बहुत जल्द फाइनल कर लेंगे। वहीं इस फ़िल्म को रामजीवन यादव कैमरे में कैद करेंगे। प्रोडक्शन मैनेजर चंदन बिहारी यादव, एडिटर राहुल राज, कोरियोग्राफर दीपक चौधरी, पीआरओ कुलदीप चौरसिया, असिस्टेंट डायरेक्टर जाह्नवी प्रजापति, मैनेजर तेजवीर सिंह और एडिटर राहुल राज है। अन्य टीम की चयन प्रक्रिया जारी है।

बात करें कलाकारों की तो पल्लवी गिरी, देवराज देवा, अतुल पहलवान व अन्य कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे। हीरो व अन्य कलाकारों की कॉस्टिंग चल रही है।

Posted in , , ,

Leave a comment