newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सामने आया “थोड़ी सी खैनी तू हमके खिलाई दे” का पोस्ट

राजा ठाकुर के निर्देशन में बना दिनेश लोधी का गाना 8 अक्टूबर को होगा रिलीज

गोरखपुर। राजा ठाकुर के निर्देशन में बने दिनेश लोधी के वीडयो गाने, “थोड़ी सी खैनी तू हमके खिलाई दे” का पोस्टर आ गया है। ये गाना लोधी एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल पर 8 अक्टूबर 2023 को शाम के 6 बजे देखने को मिलेगा। इसके निर्माता दिनेश लोधी है, जिसमें एक्ट्रेस निशा सिंह, रूफी खान, माही मिश्रा दिखेंगी।

इसके कोरियोग्राफर रुतेंद्र सिंह बाबा हैं, मेकअप शोभित सिंह का है। कैमरा और एडिटिंग का कार्य आईशॉट स्टूडियो के मालिक क्षितिश बाजपई ने किया है। इसके लाइन प्रोड्यूसर दुर्गेश नवाब हैं, जबकि मैनेजमेंट अनुज रावत किये हैं। सपोर्टिंग कलाकार रुचि वर्मा, संजीनि गुप्ता, ज्योति वर्मा, राजकुमार मौर्या, अनुज रावत, दुर्गेश नवाव, रामसागर साहनी हैं और पीआरओ कुलदीप चौरसिया हैं। विशेष सहयोग सुग्रीव जी और अनुज रावत जी का है।

Posted in , ,

Leave a comment