बास्टा (बिजनौर)। दिल्ली और मुंबई से आई फिल्म निर्माता टीम ने बॉलीवुड गाने “मेरे ख्वाब विच” की शूटिंग कस्बा बास्टा समेत नजदीकी गांव सब्दलपुर खुर्द में राकेश शर्मा के फार्म हाउस में फिल्माई गई। कुछ दृश्य बास्टा मार्केट व एस स्क्वायर गारमेंट्स एण्ड स्टेशनर्स शोरूम में भी फिल्माए गए। मुख्य लोगो में प्रोड्यूसर सावन कुमार डायरेक्टर व नायिका अलीना शेख, एक्टर यश ढिल्लो, डी.ओ.पी. राहुल राजपूत ए.डी. श्रेया रोहरा, शोरूम मालिक विनय कुमार शर्मा ने बताया कि बहुत अच्छे से शूट किया गया है।

डायरेक्टर अलिना शेख़ ने बताया कि यहां की जनता का बहुत प्यार मिला है। उन्होंने बास्टा क्षेत्र में वेब सीरीज की शूटिंग की भी बात की साथ ही यह भी बताया कि हम लोग अगले वर्ष मार्च में दोबारा आएंगे। वहीं क्षेत्र के लोगों ने शूटिंग का आनन्द लिया। दो दिन तक जनता का भरपूर मनोरंजन रहा।
Leave a comment