लेखपाल के व्यवहार से परेशान ग्रामीणों ने की ट्रांसफर की मांग
तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं, ग्रामवासियों से कहता है लेखपाल!
लखनऊ। तहसील व जिला बिजनौर के वि०ख हल्दौर अंतर्गत ग्राम कम्भौर के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में कार्यरत हलका लेखपाल पीतम सिंह का स्थानांतरण करने की मांग की है।

कम्भौर गांव के शहजाद बीडीसी सदस्य, राजेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, नाहर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आकेंद्र पाल, सुरेन्द्र सिंह, खुर्शीद आदि ने उपजिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि ग्रामवासी किसी कार्य के लिए लेखपाल के पास जाते हैं तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। लेखपाल कहता है कि मेरे पास समय नहीं है कि मैं तुम्हारे ही काम में लगा रहूं। यही नहीं किसान व ग्रामवासी किसी बात को पूछते हैं, तो लड़ने को तैयार रहता है और धमकाता है कि मुझसे कोई भी बात एक बार ही पूछ लेना, मैं तुम्हारे बाप का नौकर नहीं हूं। इस प्रकार से वह हमेशा सभी को परेशान करता है। पीड़ित ग्रामीण चाहते हैं कि उक्त लेखपाल का स्थानान्तरण किसी अन्य ग्राम पंचायत में किया जाए। इस संबंध में आरोपी लेखपाल से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
Leave a comment