पशुशाला में बंधी बछिया को निवाला बनाने की कोशिश
दो अलग-अलग स्थानों पर गुलदार के हमले से दहशत
पीछा करते गुलदार से बामुश्किल बच सका बाइक सवार युवक
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर गुलदार के हमले से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई है। मंगलवार को एक मार्ग पर गुलदार ने कई बाईक सवारों पर हमला करने का प्रयास किया तो वहीं दूसरी पशुशाला में बंधी हुई बछिया को अपना निवाला बनाने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हो पाई।

जिले भर में लोगों को मौत की नींद सुलाने के बाद गुलदार का आतंक अब बढ़ापुर इलाके में पैर पसार रहा है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम तारापुर के समीप मंगलवार को सवेरे 10 बजे बढ़ापुर-रायपुर मार्ग पर एक गन्ने के खेत से निकल कर मार्ग की ओर आए गुलदार ने इस्लामगढ़ निवासी बाइक सवार युवक पर हमला करने का प्रयास किया। गनीमत रही कि युवक किसी प्रकार अपनी जान बचाने में सफल रहा। बाइक सवार युवक के पीछे बाइक से बढ़ापुर आ रहे कारी अराफात गुलदार ने बाइक के पीछे गुलदार के भागने का मंजर देखा तो अपनी बाइक घुमाकर वहां से निकाल कर ले गए। इसके बाद मार्ग से गुजरने वाले कई बाइक सवार राहगीरों पर गुलदार ने हमला किया। परन्तु गुलदार किसी को कोई नुकसान नहीं पहुँच पाया।
दूसरी ओर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव जहानाबाद खोबड़ा निवासी सूरज कश्यप की पशुशाला में सोमवार को देर रात करीब दो बजे गुलदार ने धावा बोलकर पशुशाला में बंधी एक बछिया को अपना निवाला बनाने का प्रयास किया। शोर सुनकर सूरज का छोटा भाई साजन कश्यप बछिया को बचाने पहुँचा तो गुलदार उस पर भी हमलावर हो गया। साजन ने चीख पुकार मचा दी, जिसको सुनकर सूरज व अन्य परिजन भी मौके पर पहुँच गए। इसके बाद लाठी डंडे लेकर शोर मचाते हुए गुलदार को पशुशाला से भगाया। ग्रामीणों ने एक के बाद हमले को देखते हुए वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है। इस संबंध में जब बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र कुमार से बात करनी चाही तो उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया।
Leave a comment