newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

क्रूरतम कृत्य करने वालों को समर्थन चिंतनीय

एक महायुद्ध आतंकवाद के खिलाफ जरूरी: श्रीनिवास राष्ट्रवादी

लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राष्ट्रवादी ने विगत दिनों इजरायल में हुए वीभत्सतम आतंकवादी हमले के बाद के हालात पर गहन चिंतन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि आज पूरे विश्व स्तर पर एक बार फिर से इस प्रकार की सोच व कुसंस्कृति का बहुत तेजी से विकास हो रहा है। यह आदि अनादि काल के राक्षसी प्रवृत्ति की याद दिलाता है, जो अपनी क्रूरता के बल पर लोगों में अपने प्रति डर का माहौल बनाकर अपना साम्राज्य स्थापित करने में जुटे हैं। इसका ताजा उदाहरण इजराइल की घटना है। जिन लोगों को मारा गया, उनका अपराध केवल इतना था कि वह इजरायली नागरिक थे। इन मानवता के दुश्मनों ने कंस से भी बड़ी क्रूरता का नया काला इतिहास लिख दिया, जब इन नर पिशाचों ने एक महिला के पेट को चीरकर उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को भी तलवार से काट दिया। जो इस धरती पर आने के लिए अपने दिन का इंतजार कर रहा था।

श्री राष्ट्रवादी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चिंतनीय बात यह है कि इतने क्रूरतम कृत्य करने वालों को भी अनेक देशों के राष्ट्रध्यक्ष अनेक देशों की कुछ विपक्षी पार्टियां अपना समर्थन दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंक की जड़े बहुत गहरी हैं। इसलिए मेरा विश्व के तमाम अमन पसंद, सुख शांति के साथ जीवन जीने की चाहत रखने वाले देशों से यही कहना है कि अब वक्त आ गया है कि एक महायुद्ध आतंकवाद के खिलाफ होना चाहिए।

Posted in , , ,

Leave a comment