newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जारी रहेगा आरटीई की शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए संघर्ष: आशुतोष पाण्डेय “आशू”

लखनऊ। संपूर्ण उत्तर प्रदेश के वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों में शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12(1)(ग) के अन्तर्गत अलाभित समूह एवं दुर्बल वर्ग के परिवार के अध्ययनरत बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति की पिछले शैक्षिक सत्र 2022~23 तक की बकाया संपूर्ण धनराशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इस कारण विद्यालयों को विभिन्न प्रकार की आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इसे लेकर अखण्ड भारतीय विद्यालय प्रबंधक शिक्षक/महासंघ, उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं श्री सुदर्शन एकेडमी इण्टर कॉलेज, अटारी माल, लखनऊ के प्रबंधक आशुतोष पाण्डेय “आशू” के नेतृत्व में उनका संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है। आशुतोष पाण्डेय “आशू” ने बताया कि उक्त प्रकरण को लेकर भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश (DG) विजय किरन आनंद, निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा डाo महेंद्र देव के साथ ही अन्य कई वरिष्ठ अधिकारियों और विभागीय कर्मचारियों से पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है, व्यक्तिगत रूप से मुलाकात भी की गई है। इसके बावजूद अभी तक स्कूलों की शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान नहीं हो पाया है। आशुतोष पाण्डेय ने बताया कि संगठन वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूलों की अन्य समस्याओं के लिए भी लगातार संघर्ष कर रहा है। अभी हाल ही में यूपी बोर्ड की मान्यता की शर्तें एवं बेसिक शिक्षा परिषद की मान्यता की शर्तों को भी बहुत ही जटिल कर दिया गया है, उनका संगठन इन शर्तों को शिथिल करने हेतु भी लगातार संघर्षरत है।

Posted in ,

Leave a comment