मीडिया की सुर्खियां बना मामला तो जागा वन विभाग!
साहूवाला वन रेंजर की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट
हराभरा आम का बाग काटने पर ठेकेदार व किसान के खिलाफ F.I.R.
बिजनौर। आम के हरेभरे बाग को काटने वाले ठेकेदार व खेत स्वामी के खिलाफ साहूवाला वन रेंजर की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। इस बीच दो दिन पहले आम के बाग को अवैध रूप से काटने वाले ठेकेदार कटी हुई लड़कियों को छुपाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

बढ़ापुर नगर की सीमा से सटे मौजा कोटज्वाना में आम का बाग ‘दबंग ठेकेदार‘ ने काट दिया था। मामला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद वन विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा।रविवार को साहूवाला वन रेंज के रेंजर मोतीलाल ने थाना बढ़ापुर में ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये लिखित तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को लगभग 11 बजे हरजीत पुत्र गुरदयाल निवासी ग्राम कोटज्वाना द्वारा अपने खेत के आम के एक हरे वृक्ष का अवैध पातन तथा 13 आम के वृक्षों की शाख तरासी गई। इस कार्य को राशिद पुत्र सईद निवासी तिबड़ी मंझेडा थाना धामपुर जिला बिजनौर के सहयोग से किया गया। इस पर वन रेंज केस संख्या 20/ साहुवाला 28-24 दर्ज किया गया था। दिनांक 14 अक्टूबर को लगभग 5:30 बजे कटान की सूचना मिलने पर वह विभागीय कर्मी विनोद सिंह के साथ हरजीत सिंह के खेत पर पहुंचे तो देखा कि आम के अन्य छह वृक्ष काटकर प्रकाष्ठ मौके से खुर्द बुर्द किया जा चुका था, जबकि साक्ष्य छिपाने के लिए जड़ खुदान कर गड्ढा पाटन किया गया तथा 7 आम के वृक्ष अभी भी खेत में खड़े हैं। वन रेंजर की तहरीर पर पुलिस ने हरजीत सिंह व ठेकेदार राशिद के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 की धारा 4/10, उत्तर प्रदेश अभिवहन नियमावली 1978 की धारा 3/28 तथा साक्ष्य छुपाने की आईपीसी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज करने की पुष्टि की गई है।
‘दबंग ठेकेदार ने काट डाला हरा भरा आम का बाग’ https://wp.me/pcjbvZ-7RL
Leave a comment