आग लगने का कारण अज्ञात, वनकर्मी मौके पर पहुंचे
मौके पर नहीं पहुंचा राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी
किसान के डेरे में आग लगने से हजारों का नुकसान
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।
बिजनौर। थाना बढ़ापुर क्षेत्र के अंतर्गत मौजा बेगमपुर जानी में छप्पर डालकर निवास करने वाले एक किसान के डेरे में आग लगने से हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई। घटना की सूचना हलका लेखपाल को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा बेगमपुर जानी में किसान कय्यूम के खेत में किसान सलीम पुत्र मोहम्मद उमर ने गन्ने के लिये भूमि ठेके पर ले रखी है। मंगलवार को अज्ञात कारणों से डेरे में आग लग जाने के कारण वहां रखा सामान जलकर राख हो गया। किसान सलीम द्वारा बताया जा रहा है कि उसके डेरे पर रोशनी के लिये सोलर पैनल, बैटरा, लिहाफ, गद्दे, कुर्सी, खाद्यान सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगी देख सलीम डेरे पर आग बुझाने के लिये भागा परन्तु जब तक आग सब कुछ जलाकर राख कर चुकी थी। सलीम द्वारा बताया जा रहा है कि उसे आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। उक्त डेरा आरक्षित वन क्षेत्र की सीमा से सटा होने के कारण वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गई, परन्तु तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। आग से किसान को करीब अस्सी हजार रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। घटना की सूचना हलका लेखपाल को दे दी गई है। समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
सरदारपुर छाँयली के गांव बेहड़ी में भी लगी थी आग
इससे पहले थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरदारपुर छाँयली के गांव बेहड़ी में रविवार को देर रात अज्ञात कारणों से किसान जगदीश के डेरे में आग लग गई थी। आग से डेरे में रखे पानी लगाने के लिये प्लास्टिक के पाइप, पशुओं का चारा, खाद्यान्न आदि के अतिरिक्त डेरे पर रखी करीब 60 हजार रुपए की नकदी भी आग में जलकर राख हो गई। इसके अलावा डेरे पर बंधी एक भैंस भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। बताया गया है कि ग्राम पंचायत के कई किसानों ने अपनी कृषि भूमि में छप्पर के डेरे डालकर अपना व पशुओं का आवास बनाया हुआ है।
Leave a comment