आग की तरह फैली सूचना, मचा हड़कंप
अनियमितता पाये जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल किया सील
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।

बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में अनियमितता पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सील कर दिया गया। मेडिकल स्टोर के सील होने की सूचना पर इलाके के मेडिकल स्टोर स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जिले भर में लगातार अभियान चलाकर झोलाछाप चिकित्सकों में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसके चलते जिले भर में कई अस्पताल में मेडिकल स्टोर पहले ही सील किये जा चुके हैं। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम भोगपुर में अविनाश मेडिकल स्टोर के नाम से डॉक्टर रोशन लाल उर्फ मंगल पुत्र हंसराज निवासी ग्राम भोगपुर ने मेडिकल स्टोर खोला हुआ है। ड्रग इंस्पेक्टर उमेश कुमार भारती द्वारा ग्राम भोगपुर पहुंचकर मेडिकल स्टोर पर जांच की गई तो भारी अनियमितता पाई गई। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर उमेश कुमार भारती द्वारा उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। मेडिकल स्टोर के सील होने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर के क्षेत्र में आने व मेडिकल स्टोर सील करने की बात सुनकर मेडिकल स्टोर स्वामी अपने मेडिकल स्टोर में ताले लगाकर फरार हो गए। ड्रग इंस्पेक्टर उमेश कुमार भारती द्वारा मेडिकल स्टोर सील किए जाते समय थाना बढ़ापुर से उप निरीक्षक ललित कुमार, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह भी टीम के रूप में मौजूद रहे।
Leave a comment