newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गए छह दुकानदार, नोटिस जारी

उर्वरक प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई

बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अपर जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर राजवीर सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तहसील बिजनौर एवं नजीबाबाद। उप कृषि निदेशक बिजनौर गिरीश चंद एवं जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तहसील चांदपुर तथा जिला कृषि रक्षा अधिकारी मनोज रावत एवं जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नगीना एवं धामपुर में उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई।

छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 36 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध यूरिया, डीएपी, एनपीके आदि उर्वरकों के स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार किया गया तथा कुल 11 उर्वरकों के नमूने लिए गए।

कार्रवाई की भनक लगते ही मै. प्रधान कृषि सेवा केंद्र सहसपुर, मै. जनता कृषि सेवा केंद्र सहसपुर, मै. श्री बालाजी ट्रेडर्स मंडावर, मै. किसान खाद भंडार रावटी, मै. चौधरी फर्टिलाइजर रावटी एवं मोहन बीज भंडार छाछरी मोड़ अपने उर्वरक प्रतिष्ठान बंद कर भाग गए। इस पर कुल 06 उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन से उर्वरकों का वितरण होते हुए पाया गया। छापामार कार्रवाई के दौरान ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया।

निरीक्षण के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए गए कि उर्वरकों की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों, विशेषकर यूरिया, डीएपी, एनपीके उर्वरक का वितरण निर्धारित दर पर संस्तुत मात्रा के अनुसार किया जाए। किसी भी दशा में उर्वरकों की बिक्री बल्क में न की जाए। यदि कोई भी उर्वरक विक्रेता उक्त कार्य करता पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध विधिक/दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Posted in ,

Leave a comment