newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सचिव बने निपेन्द्र सिंह और संयुक्त सचिव नरेश कुमार

जिला रेवेन्यू बार एसो0 बिजनौर के अध्यक्ष बने एड.अरविन्द चौधरी

बिजनौर। जिला रेवेन्यू बार एसो0 बिजनौर के अध्यक्ष पद पर एड.अरविन्द चौधरी को चुना गया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हरदीप चौधरी एडवोकेट को पराजित किया। इनके अलावा सचिव पद पर निपेन्द्र सिंह और संयुक्त सचिव पद पर नरेश कुमार की ताजपोशी हुई है।

जिला रेवेन्यू बार एसो0 बिजनौर के वर्ष 2023-2024 के वार्षिक चुनाव हेतु मतदान हुआ। एसोसिएशन के कुल 167 मतदाताओं में से 158 द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। अध्यक्ष पद पर हरदीप चौधरी एडवोकेट व अरविन्द चौधरी एडवोकेट के बीच कड़ा मुकाबला रहा। हरदीप चौधरी एडवोकेट को 72 मत तथा अरविंद चौधरी को 84 मत प्राप्त हुए। चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष पद पर अरविन्द चौधरी एड को विजयी घोषित किया।

इनके अलावा सचिव पद पर दुष्यंत कुमार को 01 मत, निपेन्द्र सिंह एड0 को 88 मत‌ तथा सोनू सैनी 69 मत प्राप्त हुए। सचिव पद पर निपेन्द्र कुमार को विजयी घोषित किया गया। संयुक्त सचिव पद पर नरेश कुमार को 116 तथा मयंक गुप्ता को 41 मत प्राप्त हुए। संयुक्त सचिव पद पर नरेश कुमार को विजयी घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर 02 मत तथा संयुक्त सचिव पद पर 01 मत निरस्त हुआ।

Posted in , ,

Leave a comment