भाजपा नेता व पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने लगाए आरोप
कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से भूमाफिया कर रहे कब्जे
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे रोक पाने में नगर पालिका प्रशासन विफल
बिजनौर। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों को रोक पाने में नगर पालिका प्रशासन विफल साबित हो रहा है। यह आरोप अफजलगढ़ नगर स्थित बेगम सराय में अपने आवास पर भाजपा नेता व पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने प्रेस वार्ता के दौरान लगाए। उन्होंने कुछ भूमाफियाओं पर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे करने का भी आरोप लगाया।
शुक्रवार को नगर में स्थित मौहल्ला बेगम सराय में अपने आवास पर भाजपा नेता व पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सभासद पति अजहर अहमद सहित मोहल्ले वासियों ने मोहल्ला जैनुलआबेदीन में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करने की शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। कब्रिस्तान की पैमाइश होने पर कुछ भू माफियाओं का कब्जा सरकारी पैमाइश में हो जाने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन जमीन खाली नहीं करा रहा है। इससे लोगों में नाराजगी है और कब्रिस्तान के रखरखाव से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री से लेकर नगर विकास मंत्री तक शिकायत भेजी है। इस दौरान कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश कई बार हो चुकी है, लेकिन राजस्व विभाग ने पैमाइश की। इस संयुक्त रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा है कि कब्रिस्तान के एक बड़े हिस्से पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर रखा हैं। उन्होंने डीएम से कब्रिस्तान की भूमि को भू माफियाओं से खाली कराने सहित भू माफियाओं को चिन्हित किये जाने की मांग की है।

पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट ने कहा कि कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे करने के विरोध में नगरवासियों ने डीएम से लेकर एसडीएम तक सभी अफसरों से शिकायत की, लेकिन फिर भी नगर पालिका अफजलगढ़ प्रशासन की मिलीभगत से कब्जा जारी है। इससे आने वाले दिनों में मुस्लिम समाज के सामने संकट खड़ा हो जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान इस अवसर पर सभासद मुकीब खां सूरी, सभासद चांद, कादिर अंसारी, पूर्व सभासद अफजाल अंसारी एडवोकेट, शाहिद हुसैन तथा मेहर आलम एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
…तो होगी कार्रवाई: एसडीएम
एसडीएम धामपुर मोहित कुमार सिंह का कहना है कि कब्रिस्तान की भूमि पर अगर भू माफियाओं ने कब्जा कर रखा हैं, तो उसे खाली कराया जायेगा। भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
Leave a comment