पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से किशनगंज (बिहार) जा रही थी बस
दौलताबाद के निकट प्राइवेट बस पलटी, 4 की हालत गंभीर
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। कोतवाली देहात क्षेत्र में पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर से किशनगंज (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना नेशनल हाईवे पर ग्राम हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के निकट हुई। हादसे में बस में सवार लगभग एक दर्जन सवारियां घायल हो गई। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

श्रीनगर (गढ़वाल) से प्राइवेट बस नंबर यूके 14 पी-ए 0247 सवारी लेकर किशनगंज बिहार जा रही थी। थाना क्षेत्र कोतवाली देहात के गांव हुसैनाबाद उर्फ दौलताबाद के निकट अगले टायर में पंचर होने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस द्वारा नजीबाबाद पहुंचाया गया। इनमें से जतन पुत्र रामलाल निवासी किशनगंज व अन्य चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज सिंह, थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने पुलिसकर्मियों के सहयोग से अन्य यात्रियों को एक ढाबे पर रुकने की व्यवस्था कराई।
बस में सवार किशनगंज निवासी नासिर, नाहिद, उमेद, आलम, मोहम्मद राजा, शाहनाज बानो आदि ने बताया उक्त गाड़ी हफ्ते में दो बार श्रीनगर से किशनगंज जाती है।
Leave a comment