कोतवाली देहात स्थित केेo एसo चिल्ड्रेंस एकेडमी और ओम इंटरनेशनल स्कूल में हुए कार्यक्रम
हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महर्षि वाल्मीकि की जयंती
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। कोतवाली देहात स्थित केेo एसo चिल्ड्रेंस एकेडमी स्कूल में महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सीoबीoएसoईo की ओर से वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल टूल के प्रयोग पर एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह ने की।
लेनदेन करते समय बरतनी चाहिए सतर्कता
सीoबीoएसoईo की ओर से उपस्थित विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित नवनीत वर्मा ने कहा कि डिजिटलाइजेशन के युग में हम सबको लेनदेन करते समय सतर्कता बरतनी चाहिए, किसी इंसान के लिए अपने वित्त या रुपए का प्रबंध करने के लिए बजट बनाना सबसे मूल पहलू है। उन्होंने हमें समझाया कि हम विभिन्न प्रकार से अपने रुपए को विनियोजित कर अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

इसी प्रकार कोतवाली देहात स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल में महर्षि वाल्मीकि की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
ओम इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा चार के छात्र चिराग ने महर्षि वाल्मीकि का चरित्र निभाया। इस अवसर पर प्रस्तुत लघु नाटिका के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण की रचना तथा लवकुश से जुड़ी कहानियों को दर्शाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सरजीत सिंह ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा उनके द्वारा रचित रामायण को जनमानस तक पहुंचने वाला ग्रंथ बताया। कार्यक्रम में अंजना शर्मा,कंचन प्रताप, रवि प्रताप आदि का सहयोग रहा।
Leave a comment