दिव्यांगों की सुविधा के लिए नीचे शिफ्ट किए जाएं एसडीएम और डूडा विभाग के कार्यालय
भ्रष्ट लेखपालों के खिलाफ दिव्यांग जनों की अधिक आय बनाने पर कार्रवाई की मांग
~भुवन राजपूत
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन की बैठक सोमवार को तहसील चान्दपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश में हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा संचालन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अरबाज अंसारी ने किया। जुलूस प्रदर्शन करते हुए तहसील चांदपुर पहुंचे दिव्यांगजनों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और धरना शुरू कर दिया। बाद में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन उपजिलाधिकारी चांदपुर को सौंपा।

सरकारी विभागों में सम्मान दिया जाए: पाशा
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों की संख्या दो करोड़ तथा पूरे भारतवर्ष में 11 करोड़ है, लेकिन उनके लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। आरोप लगाया कि दिव्यांगजनों का सरकारी कार्यालयों व पुलिस विभाग में बहुत उत्पीड़न होता है। सभी सरकारी अधिकारी व पुलिस विभाग दिव्यांगजनों को हीन भावना की नजरों से देखते हैं। हमारे देश में संविधान में सब को एक समान अधिकार दिया गया है, तो फिर दिव्यांगों के साथ इतना अन्याय क्यों, इनको सम्मान क्यों नहीं मिलता। उन्होंने दिव्यांगजनों को समस्त सरकारी कार्यालयों में सम्मान देने की मांग की।
सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने को मांग
राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि बिजनौर में डूडा विभाग तीसरी मंजिल पर है, जहां पर दिव्यांगजन नहीं जा सकता। वह डूडा विभाग में प्रचलित योजना का लाभ नहीं ले पाता। उन्होंने डूडा विभाग नीचे शिफ्ट करने की मांग की। साथ ही कहा कि चांदपुर तहसील में एसडीएम कार्यालय दूसरी मंजिल पर है, इस कारण वहां पर दिव्यांगजन नहीं जा सकता, इसलिए एसडीएम कार्यालय नीचे शिफ्ट किया जाए, सभी गरीब दिव्यांग जनों के अंत्योदय कार्ड बनवाए जाएं, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिव्यांग जनों के आवास बनने थे लेकिन अभी तक नहीं बन पाए। सभी दिव्यांग जनों के मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनवाए जाएं, दिव्यांग जनों को शौचालय का लाभ दिया जाए, दिव्यांगों की पेन्शन 1000 से 5000 की जाए, सभी गरीब दिव्यांग जनों का बिजली का बिल माफ किया जाए, रोडवेज चालक परिचालक द्वारा दिव्यांग जनों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दिव्यांग जनों को देखकर बस नहीं रोकी जाती।दिव्यांग जनों को देखकर बस रुकवाई जाए व अभद्र व्यवहार रुकवाया जाए, दिव्यांग जनों को राशन की दुकान आवंटित की जाए तथा उसमें आरक्षण कोटा लागू किया जाए।
दिव्यांग जनों को ऋण दें ताकि वह अपना रोजगार कर सके
राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने कहा कि दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऋण दिया जाए। शाखा प्रबंधक दिव्यांग जनों को ऋण नहीं देते सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया जाए कि दिव्यांग जनों को ऋण दें ताकि वह अपना रोजगार कर सके और वह समाज में सम्मानजनक जीवन यापन कर सके। उन्होंने कहा कि तहसील चांदपुर में दिव्यांग जनों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाए सभी के राशन कार्ड व अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने भ्रष्ट लेखपालों के खिलाफ दिव्यांग जनों की अधिक आय बनाने पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि विकलांग, वृद्ध, विधवा, गरीब वर्गों के आय प्रमाण पत्र ग्रामीण क्षेत्रों में 46 हजार रुपए तथा शहरी क्षेत्र में 54 हजार रुपए बनवाए जाएं।

इस मौके पर मौ अरबाज अन्सारी, इकबाल उस्मानी, राम सिंह, सुबोध शर्मा बढ़ापुर, विपिन कुमार, बलराज सिंह, मोहम्मद फारूक, रोहित कुमार, देवेंद्र सिंह, फिरोज आलम, मास्टर शहजाद अली, सुशील कुमार, ऋषि पाल सिंह, तुलसी सिंह, मोहम्मद अरशद, नीतू, मंजू, विमला देवी, कृष्णा देवी, शकुंतला देवी, मुन्नी देवी, बंदिया, रानी, रेखा, अवधेश कुमार शमशेर अली, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a comment