4 दोस्तों के साथ खाना खाने ढाबे में पहुंचा था युवक
कानपुर देहात में रनियां थाना क्षेत्र के सेंगर साहब के ढाबे पर हुई वारदात
ढाबे पर बिल पेमेंट के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

लखनऊ। ढाबा में खाना खाने के बाद बिल भुगतान को लेकर हुए विवाद में रायफल से गोली मार कर युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच ढाबे के गार्ड व गोली चलाने के आरोपी को हिरासत में लिया है। सूचना पर एसपी, एएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामला कानपुर देहात में रनियां थाना क्षेत्र के उमरन ढाबा का है।

जानकारी के अनुसार रनियां निवासी योगेश पारिक (35) शनिवार देर रात 01:40 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने चार साथियों अजय राजावत, नीरज साहू, शिवम शर्मा और आसिम खान के साथ हाईवे स्थित सेंगर साहब के उमरन ढाबा पर खाना खाने पहुंचा था। खाने के बिल पेमेंट को लेकर स्टाफ से विवाद होने लगा। आरोप है कि इसी दौरान गुनौली थाना, अछल्दा जिला औरैया निवासी पुष्पेंद्र ने समझाने का प्रयास किया, तो योगेश ने गालियां दे दीं। इस पर पुष्पेंद्र ने पास बैठे गार्ड से रायफल छीन कर योगेश को गोली मार दी।

सूचना पर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी के अनुसार योगेश को इलाज के कानपुर भेजा गया, हैलट (लाला लाजपत राय अस्पताल) पहुंचने पर मौत हो गई। आरोपी पुष्पेंद्र व गार्ड को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राइफल का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment