newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कल करेंगे न्यायिक कार्य बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन

पुराने वाद के निस्तारण में वकीलों और प्रशासन में अनबन

मलिहाबाद (लखनऊ)। एसडीएम, तहसीलदार, नायब और वकीलों से पुराने वाद के निस्तारण के संबध में वार्ता बेनतीजा सिद्ध हुई। इसके बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विभिन्न जमीनी वाद के मामले में बैक डेट में आदेश पारित करने का आरोप लगाते हुए कार्य से विरत रहने की बात कही है।

वकीलों के अनुसार नियत पत्रावली जो माह जुलाई से अक्टूबर माह तक आदेश हेतु सुरक्षित की गयी हैं, उन पत्रावलियों में आदेश देने की फर्द एहकाम पर नहीं लिखी गयी है। यही नहीं बैक डेट में आदेश पारित किये जा रहे हैं। इस कारण अधिवक्ताओं में काफी रोष हैं क्योंकि समय मियाद निकल जाने के बाद वादकारियों को अपील, रिवीजन, रिट आदि करने में समय-सीमा की बाधा आ रही है।
सभी अधिवक्ता सोमवार को तहसील परिसर में विशेष सभा आयोजित करेंगे। इस दौरान अग्रिम रणनीति तय कर, शासन व प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते हुए न्यायिक कार्य बहिष्कार करते हुए शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।

एसडीएम ने नकारे आरोप

उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने बताया शासन की स्वच्छ मंशा के अनुरूप पुराने लंबित वाद का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। इन मामलों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी मामले में बैक डेट नहीं दी जा रही है। सभी वाद की तारीख ऑनलाइन है। कोर्ट में वादकारियों की सीधे सुनवाई कर उनके पुराने मामले का निस्तारण किया जा रहा है।

Posted in ,

Leave a comment