सिविल लाइंस में पैदल चलना हुआ दुश्वार
फुटपाथ पर दुकानदारों ने कर रखा है अतिक्रमण
दुर्घटनाओं का सबब बना कोने पर खड़ा ठेला
पार्किंग व्यवस्था न होने से फुटपाथ पर खड़े रहते हैं वाहन

बिजनौर। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते सिविल लाइंस में पैदल चलना दुश्वार हो गया है। वजह यह है कि फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। उनके खुद के और उनके यहां आने वाले ग्राहकों के वाहन इसी फुटपाथ पर खड़े रहते हैं। इस कारण पैदल चलना टेढ़ी खीर हो गया है। शिकायतों पर ध्यान न देना नगर पालिका प्रशासन की आदत में शामिल है।


पार्किंग व्यवस्था न होने से फुटपाथ पर खड़े रहते हैं वाहन

सिविल लाइंस में वाहन पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्य डाकघर से लेकर शक्ति चौक (एसआरएस) तक फुटपाथ गायब हो गए हैं। लाखों रुपए खर्च कर सड़क के दोनों ओर बनाए गए फुटपाथ पर वाहन खड़े रहते हैं। इस कारण मजबूरी में सड़क पर पैदल चलना पड़ता है।
फुटपाथ पर दुकानदारों ने कर रखा है अतिक्रमण

फुटपाथ पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ग्राहकों के ध्यानाकर्षण के लिए वह अपने सामान फुटपाथ पर ही रखते हैं।
दुर्घटनाओं का सबब बना कोने पर खड़ा ठेला

नीलकमल रोड की ओर से आने वाले और सिविल लाइंस से इस रोड की ओर जाने वालों में भिड़ंत होना आम बात हो गई है। कारण….? दरअसल सड़क के ठीक कोने पर खड़े गुटका, सिगरेट बिक्री के ठेले के कारण दोनों ही तरफ दिखाई नहीं देता। यही वजह है कि दोनों ही तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों को एक दूसरा नहीं दिखाई पड़ता और भिड़ंत हो जाती है।

उस पर यहां जुटने वाली भीड़ और उनके बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन सड़क को लगभग जाम कर देते हैं। इसी कारण अक्सर लोगों में विवाद भी होता रहता है। आसपास के लोगों और दुकानदारों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देता।
Leave a comment