आश्वासन के बावजूद तहसीलदार पर न्याय न देने का आरोप
न्याय न मिलने पर मृतक प्रत्याशी की पत्नी ने पुत्री समेत अपने ऊपर उड़ेला पेट्रोल
लखनऊ। जनपद अमरोहा क्षेत्र के हसनपुर में सभासद चुनाव के प्रत्याशी मधुसूदन उर्फ मधुवा की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। फरियाद लेकर समाधान दिवस में पहुंची मृतक की पत्नी ने अपनी पुत्री समेत अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। महिला ने तहसीलदार पर न्याय का भरोसा दिए जाने के बाद भी मदद के नाम पर हाथ खड़े करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के अमरोहा नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी वार्ड ~14 से सभासद प्रत्याशी मधुसूदन उर्फ मधुवा तीन मई को वार्ड के ब्लॉक परिसर में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे। परिवार जनों का आरोप है कि इस दौरान पीट-पीट कर मधुवा की हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर एसडीएम के अर्दली एवं बेटे समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वहीं एसडीएम के ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। इसके बाद भी मृतक की पत्नी सुमित्रा को न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही थी।
बताया गया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में मृतक की पत्नी सुमित्रा ने अपनी मासूम पुत्री चेष्टा समेत अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। सुमित्रा ने तहसीलदार पर न्याय का भरोसा दिए जाने के बाद भी हाथ खड़े कर देने का आरोप लगाया। वहीं मौके पर कोतवाल विनय कुमार समेत पुलिस बल ने पुत्री समेत महिला को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया। प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने पीड़िता को घर भेज दिया। पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
Leave a comment