सम्भल पहुंचे आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान
देश में पीएम मोदी से बेहतर हैं और भी बहुत से लोग: जयंत चौधरी
संभल। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि राजस्थान में अधिक सीटें मिलने की उम्मीद थी। अभी और सीटों की मांग करेंगे। जयंत चौधरी संभल के हजरतनगर गढ़ी में किसान कमेरा सम्मेलन में पहुंचे थे। अखिलेश यादव के कांग्रेस को चालू बताने के सवाल पर कहा कि उन्होंने मध्यप्रदेश चुनाव के संदर्भ में बोला है।

आरएलडी अध्यक्ष ने कहा कि देश में पीएम मोदी से और भी बहुत से लोग बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में सीटों का अभी बंटवारा नहीं हुआ है। गटबंधन में अभी पीएम के चेहरे पर चर्चा नहीं हुई। बोले पहले सरकार बनानी है।

आरोप लगाया कि आजम खान को पूरी तरह से घेरा जा रहा है। उनके खिलाफ पूरी सरकारी मशीनरी लगा दी गई है। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसान और आम जनता की मजबूती हमारी पहचान है। वह किसानों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
Leave a comment