मां और पत्नी समेत प्रेमी गिरफ्तार
शाहजहां की हत्या का पुलिस ने एक हफ्ते में किया खुलासा
छह साल अफेयर के बाद प्रेमिका का मर्डर
~(भुवन राजपूत)
बिजनौर। अवैध संबंधों का भेद खुलने के बाद नौबत तलाक तक पहुंची तो प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। इस तरह करीब पांच छह वर्ष तक चले प्रेम प्रसंग का दुखांत हो गया। पुलिस व सर्विलांस टीम ने हफ्ते भर में हत्या की घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को उसकी मां और पत्नी समेत गिरफ्तार कर लिया है।

जनपद बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाना शिवाला कलां में दिनांक 01 नवंबर 2023 को इसरार पुत्र भूरे शाह निवासी ग्राम मालवा ने थाना शिवालाकलां पर तहरीर दी कि उसकी पत्नी शाहजहां (उम्र 45 वर्ष) अपने घर से पशुओं के लिये चारा लेने जंगल गयी थी। परिजनों द्वारा शाहजहां के जंगल से वापस न आने पर तलाश किया गया। शाहजहां का शव गन्ने के खेत में मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर और मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाकर मिली जानकारी के आधार पर तसलीम पुत्र नसीम, खातून पत्नी नसीम, नन्ही पत्नी तसलीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम मालवा थाना शिवालाकलां को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल अवैध तमंचा 315 बोर, मोबाइल फोन व एक अन्य तमंचा 12 बोर बरामद किया। पूछताछ पर अभियुक्त तसलीम ने बताया कि उसका शाहजहां से करीब पांच छह वर्ष से प्रेम प्रसंग था। इस बात की जानकारी होने पर घरवालों ने निकाह नन्ही से कर दिया लेकिन वह नन्ही से ज्यादा शाहजहां से प्यार करता था। शाहजहां से प्रेम प्रसंग का पता चलने पर नन्ही ने रोजाना विवाद कर दिया और तलाक की नौबत आ गयी। इसी कारण उसने अपनी पत्नी को संतुष्ट करने के लिये अपनी मां व पत्नी के साथ मिलकर शाहजहां को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। योजना अनुसार उसने शाहजहां को फोन करके खेत में बुला लिया, और तमंचे से सीने व सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घटना में प्रयुक्त तमंचा अपनी पत्नी व मां को देकर बैंगलोर चला गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment