अधिक गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु विभाग द्वारा किया जा रहा वितरण
किसानों को सरसों बीज की नि:शुल्क मिनी किटों का वितरण

बिजनौर। विकास खंड हल्दौर एवं नहटोर में किसानों को सरसों बीज की नि:शुल्क मिनी किटों का वितरण जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया द्वारा किया गया।

नि:शुल्क मिनी किट वितरण के समय जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह नि:शुल्क मिनी किट किसानों को अधिक गुणवत्ता युक्त उत्पादन हेतु विभाग द्वारा वितरण किया जा रहे हैं।

साथ ही किसानों से भी अनुरोध किया कि उक्त मिनी किटों की बुवाई करें। किट वितरण के समय काफी संख्या में किसान, सहायक विकास अधिकारी कृषि हल्दौर नरेंद्र मलिक एवं समस्त क्षेत्रीय स्टाफ आदि मौजूद रहे।


Leave a comment