दो अल्ट्रासाउंड सेंटर की दो अलग अलग रिपोर्ट

पीड़ित मरीज के परिजनों ने की सीएमओ से शिकायत
हैरतअंगेज: एक कहता पेट में गैस, दूसरे ने बताया फट चुकी है आंत
मुरादाबाद। दो अलग अलग अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट में अंतर को लेकर मरीज और परिजन हैरान परेशान हैं। एक अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट में मरीज के पेट में गैस बनना बताया गया जबकि दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर की रिपोर्ट में बताया गया कि मरीज की आंत फट चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी से लिखित शिकायत कर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है।

पंचमुखी हनुमान मंदिर, झांझनपुर, थाना सिविल लाइन
जनपद मुरादाबाद निवासी महेंद्र जायसवाल को पेट में दर्द की शिकायत थी। इस पर 31 अक्तूबर 2023 को रामगंगा विहार में डाक्टर शिवम भारद्वाज से अल्ट्रासाउंड कराया गया। वहां बताया गया कि पेट में गैस बन रही है। उसके बाद दिनांक 01 नवंबर 2023 डॉक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के यहां सिद्ध हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन कराया। उन्होंने बताया कि आंत फट चुकी है। दोनों रिपोर्ट को लेकर मरीज और परिजन परेशान हो गए।

महेंद्र जायसवाल की पत्नी पूजा जायसवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस मामले में लिखित शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय सूर्य उपासना ट्रस्ट के संस्थापक और अध्यक्ष, हिंदू युवा सेना के अध्यक्ष श्री श्री स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को इस संदर्भ में शिकायती पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों पर स्वास्थ्य विभाग को कड़ी नजर रखनी होगी।
Leave a comment