सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर की जांच पड़ताल
फिलहाल जाँच में गम्भीरता से जुटी पुलिस
तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर चलाई गोली, मचा हडकम्प
बिजनौर। थाना चाँदपुर क्षेत्र के ग्राम घनसुरपुर में बीती रात्रि लगभग नौ बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर गोली चलाई। गनीमत रही गोली किसी को नहीं लगी, लेकिन गोली दरवाजे को चीरते हुए कमरे में रखी गेंहू भरने की टीन की टंकी को भी पार कर दीवार में जा लगी। घटना से ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल बन गया। पीड़ित ने डायल 112 को कई बार कॉल की, लेकिन सम्पर्क नहीं हो सका। तब पीड़ित ने 1076 पर सम्पर्क किया, जिसके माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई। खबर भेजे जाने तक इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस गम्भीरता से जाँच में जुटी हुई है।

जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर इलाके के गांव घंसुरपुर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर गोली चलाकर गांव में दहशत फैला दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि घर के सभी सदस्य छत पर बने कमरे में सो रहे थे। कमलेश और प्रदीप ने बताया कि वह लघुशंका करने गए थे। अचानक गोली चलने से वह डर गए। उन्होंने बताया गोली दो बार चली, जो कमरे के किवाड़ को पार कर अंदर रखी गेंहू भरने वाली टीन की टंकी को पार कर दीवार में जा लगी। गोली चलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। परिजनों द्वारा डायल 112 और जलीलपुर पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। समाचार भेजे जाने तक पीड़ितों की और से पुलिस को कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है। परिजनों का कहना है कि गाँव के ही एक व्यक्ति से जमीन को भी लेकर विवाद चला आ रहा है। हालांकि पीड़ितों का कहना है कि बदमाश अपने चेहरे पर नकाब पहने हुए थे, जिसकी वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी है।
Leave a comment