newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

व्यापारी की पत्नी और उसके पुराने मित्र की मिलीभगत आई सामने

चंद घंटों में बिजनौर पुलिस ने किया खुलासा

फर्जी साबित हुई गैंग रेप और डकैती की वारदात

बिजनौर। पुलिस ने नगीना देहात में हुई गैंगरेप और डकैती की घटना का खुलासा चंद घंटों में कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16 नवंबर 2023 को थाना नगीना देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 231/ 23 वांछित अभियुक्त पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर हाल निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को लूटे गये सामान सहित गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पूरी वारदात ही फर्जी साबित हुई है।

पूछताछ में हुआ वारदात का खुलासा

अभियुक्त पुष्पेन्द्र चौधरी से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आये कि पिछले 10-12 साल से अभियुक्त पुष्पेन्द्र चौधरी के पीड़िता के साथ संबंध थे। वह पीडिता से फोन पर निरंतर बात करते रहते थे। पीड़िता द्वारा ही पुष्पेन्द्र चौधरी को दिनांक 14 नवंबर 2023 को शाम 06.00 बजे फोन करके बताया कि आज परिवार वाले धामपुर जायेगे और 04-05 घंटे में वापस आयेंगे। शाम को पीड़िता ने पुष्पेन्द्र चौधरी को घर पर बुलाया और घर का सामान (सोने चांदी के आभूषण, नगदी, एलईडी, घड़िया, स्कूटी) उसके सुपुर्द कर दिया। इसके बाद अभियुक्त बिजनौर आ गया। विवेचना में यह तथ्य भी प्रकाश में आए कि अभियुक्त पुष्पेन्द्र के उपर काफी कर्जा है, जिसको चुकाने के लिये उसने पीड़िता के साथ मिलकर घटना की है। विवेचना के क्रम में यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि जो चोट पीड़िता को आई उसने स्वयं की है। अभी तक की विवेचना में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुयी है। विवेचना में वैज्ञानिक पद्यतियों का प्रयोग करके शीघ्र आरोप पत्र लगाया जायेगा। न्यायालय में पैरवी करके इनको कड़ी से कड़ी सजा दिलायेगे। पुष्पेन्द्र व पीड़िता पहले दोनों अध्यापक थे। इसी दौरान दोनों में मित्रता हुई। इसके बाद पुष्पेन्द्र ने शेयर बाजार में पैसे लगाये, जिससे उसके उपर कर्जा हो गया था। अभी तक यह तथ्य प्रकाश में आये हैं कि घटना को पुष्पेन्द्र के द्वारा ही अंजाम दिया गया है। हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है। विवेचना के क्रम में यह भी प्रकाश में आया कि 19 अक्तूबर 2023 को भी पुष्पेन्द्र चौधरी घर पर आया था और 40 हजार रुपये चोरी करके ले गया था।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:-

पुष्पेन्द्र चौधरी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम छितावर थाना किरतपुर हाल निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर

बरामदगी का विवरण

सोने चांदी के आभूषण, स्कूटी, एल0ई0डी, घड़िया आदि

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण

1- थाना नगीना देहात पुलिस टीम जनपद बिजनौर ।

2- स्वाट / सर्विलांस टीम जनपद बिजनौर ।

Posted in , ,

Leave a comment